मास्को वुशू स्टार्स चैंपियनशिप में जम्मू-कश्मीर की सादिया तारिक ने जीता स्वर्ण पदक, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
भारतीय वुशू संघ के सीईओ सुहेल अहमद ने नैना चौधरी के साथ ही जम्मू-कश्मीर की सादिया को भी पदक जीतने पर बधाई दी है।
आकाश ज्ञान वाटिका, 28 फरवरी 2022, सोमवार, देहरादून। रूस की राजधानी मास्को में संपन्न हुई मास्को वुशू स्टार्स चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर की सादिया तारिक के स्वर्ण पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी बधाई दी है। मेरठ की नैना चौधरी ने भी 56 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीतकर मेरठ व देश का नाम रोशन किया है। नैना के पिता मनोज रोडवेज में बस परिचालक हैं।
कंकरखड़ा निवासी नैना बीती 22 फरवरी को मास्को के लिए रवाना हुई थी। शुक्रवार और शनिवार को नैना के मैच हुए। पहले क्वार्टरफाइनल में नैना ने आर्मेनिया की खिलाड़ी को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की खिलाड़ी को पस्त किया। फाइनल में नैना मेजबान रूस की खिलाड़ी के हाथों पराजित हुईं और रजत पदक अपने नाम किया। 17 साल की नैना पिछले तीन साल से कंकरखेड़ा स्थित वारियर फाइट क्लब में कोच कपिल चौधरी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रही है। नैना ने लगातार जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता रही हैं। इसी आधार पर उनका चयन भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा मास्को भेजी गई भारतीय टीम में किया गया था। भारतीय वुशू संघ के सीईओ सुहेल अहमद ने नैना के साथ ही जम्मू-कश्मीर की सादिया को भी पदक जीतने पर बधाई दी है।
324 total views, 1 views today