तमिलनाडु में PM मोदी ने रखी AIIMS की आधारशिला, कहा- सरकार का स्वास्थ्य सेवाओं पर फोकस
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु दौरे पर हैं, जहां मदुरै में उन्होंने एम्स की आधारशिला रखी। यहां लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का फोकस स्वास्थ्य सेवाओं पर है। ‘आयुष्मान भारत’ योजना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘इस योजना के तहत गरीब से गरीब लोगों के लिए गंभीर बीमारी के इलाज की व्यवस्था की गई है।’
मुदरै में क्या बोले मोदी
स्वास्थ्य पर सरकार का फोकस
पीएम ने कहा कि एनडीए सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को बहुत प्राथमिकता दे रही है ताकि सभी लोग स्वस्थ रहें और स्वास्थ्य देखभाल सस्ती हो। आज मैं मदुरै, तंजावुर और तिरुनेलवेली में सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों का उद्घाटन करके बहुत खुश हूं।’
बता दें कि 750 बिस्तरों वाला यह प्रस्तावित सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल 200 एकड़ की जमीन में बनेगा। इस पर करीब 1,500 करोड़ रुपये की लागत आएगी। 2015-16 के बजट में ही तमिलनाडु में एम्स को मंजूरी दी गई थी। पीएम मोदी राजाजी मेडिकल कॉलेज मदुरै, तंजावुर मेडिकल कॉलेज और तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का भी उद्घाटन किया।
स्वच्छता पर जोर
पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा किहम गरीब और मध्यम वर्ग के लिए जीवनस्तर में सुधार के लिए काम कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विकास समाज के सभी वर्गों तक पहुंचे। पीएम ने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा, ‘ग्रामीण स्वच्छता 2014 में 38 फीसद से बढ़कर आज 98फीसद हो गई है। हमने पिछले चार वर्षों में 9 करोड़ से अधिक शौचालय बनाए हैं, जिनमें से 47 लाख अकेले तमिलनाडु में बनाए गए हैं।’
मोदी का कांग्रेस पर हमला
इस दौरान कांग्रेस पर इशारों में निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘केंद्र सरकार देश को भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से छुटकारा दिलाने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। ऐसा कोई भी व्यक्ति जिसने देश को धोखा दिया है या लूटा है, उसे नहीं छोड़ा जाएगा। 50 वर्षों में जो काम शुरू न हो सका, उसे हमारी सरकार ने शुरू किया।’
दौरे का विरोध करने वालों को घेरा
पीएम मोदी ने अपने तमिलनाडु दौरे का विरोध करने वाले दलों को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोगों द्वारा अपने निजी स्वार्थों के लिए तमिलनाडु में संदेह और अविश्वास का माहौल पैदा किया जा रहा है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि ऐसी नकारात्मक बातों के प्रति सतर्क रहे। कोई भी ऐसा राजनीतिक विचार जो गरीबों का विरोध करता हो, वो किसी को कभी लाभ नहीं पहुंचा सकता।’
तमिलनाडु का दौरा खत्मकर वे केरल के लिए रवाना होंगे, जहां वे राज्य को कई विकास योजनाओं की सौगात देंगे। कहा जा रहा है कि पीएम दक्षिण भारत से भाजपा के चुनाव अभियान का शंखनाद करेंगे।
84 total views, 1 views today