प्रेस क्लब की ओर से आयोजित ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता, ‘माय टैलेंट’ में बच्चों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, १ अगस्त २०२०, देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से आयोजित की गई ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता माय टैलेंकिट में बच्चों ने बड़े ही उत्साह से प्रतिभाग किया।
शनिवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से दो वर्गों में चित्रकला प्रतियोगिता ‘माय टैलेंट’ का आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का पहला वर्ग 9 से 14 वर्ष तथा दूसरा वर्ग 15 से 18 वर्ष का रखा गया।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को कोविड-19 पर स्केच, कार्टून या पेंटिंग बनाने के लिए 45 मिनट का समय दिया गया। इस दौरान बच्चों ने बहुत ही खूबसूरत तरीके से कोविड-19 पर कार्टून स्केच और पेंटिंग बनायें।
प्रतियोगिता का परिणाम शीघ्र ही निर्णायक मंडल द्वारा घोषित किया जाएगा। विजय प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार के साथ ही प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में क्लब सदस्य नागेंद्र नेगी और अंकित चौधरी ने तकनीकी सहयोग दिया। प्रेस क्लब अध्यक्ष देवेंद्र सती, महामंत्री संजीव कंडवाल, व्यवस्था समिति संयोजक अभिषेक मिश्रा, खेल समिति संयोजक अभय कैंतूरा, मानव भंडारी, गौरव गुलेरी, राजू पुरोला वह सुबोध भट्ट ने प्रतियोगिता संपन्न कराने में विशेष सहयोग दिया।
96 total views, 1 views today