उत्तराखण्डताज़ा खबरेंदेश
1 अप्रैल से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
आकाश ज्ञान वाटिका, 24 मार्च 2021, बुधवार, देहरादून। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगामी एक अप्रैल से दो दिनी उत्तराखंड दौरे के संबंध में मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने तैयारी चाक-चौबंद रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। मुख्य सचिव ने मंगलवार सुबह सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर तैयारी का जायजा लिया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 01 अप्रैल को हरिद्वार जाएंगे। 01 और 02 अप्रैल को वह पतंजलि योगपीठ, शांति कुंज और परमार्थ निकेतन में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्य सचिव ने गढ़वाल मंडलायुक्त रविनाथ रमन और डीआइजी नीरू गर्ग को राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर जरूरी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और हेलीपैड का मौका मुआयना करने के निर्देश दिए।
81 total views, 1 views today