KESNIK कम्पनी के डाइरेक्टर Dr. FEBI Varghese द्वारा दिया गया 3 डी प्रिन्टिंग टैक्नोलोजी का प्रस्तुतीकरण
केरल प्रदेश में सर्वप्रथम 3 डी प्रिन्टिंग प्रोजक्ट प्रारम्भ कर दिया गया है
आकाश ज्ञान वाटिका, 28 अगस्त 2023, सोमवार, नैनीताल। कुमाऊँ मण्डल विकास निगम के निर्माण अनुभाग के तहत आज KESNIK कम्पनी के डाइरेक्टर Dr. FEBI Varghese के द्वारा कुमाऊँ मण्डल के निर्माण इकाई के इंजीनियरों को 3 डी प्रिन्टिंग टैक्नोलोजी से अवगत कराया गया ।
3 डी प्रिन्टिंग टैक्नोलोजी एक TVASTA Start Up कम्पनी द्वारा शुरू की गयी थी जिसके फाउण्डर आई०आई०टी० मद्रास के छात्र रह चुके हैं। केरल प्रदेश में सर्वप्रथम 3 डी प्रिन्टिंग प्रोजक्ट प्रारम्भ कर दिया गया है इसमें लगभग 2500 से 3000 प्रति स्क्वायर फिट की लागत आती है। साथ ही निर्माण का समय आधा हो जाता है। मैटेरियल की वेस्टेज नहीं के बराबर होती है। यह एक किफायती प्रोजक्ट है। इस टैक्नोलोजी से निर्मित Structure (संरचना) भूकम्प आदि में भी सुरक्षित है ।
प्रबन्ध निदेशक, कुमाऊँ मण्डल विकास निगम के अभियन्ताओं की पूरी टीम के साथ इस कार्यालय में Dr. FEBI Varghese के द्वारा इस टैक्नोलॉजी का प्रस्तुतीकरण भी किया गया। यदि भविष्य में इस प्रकार की योजना को कार्यरूप दिया जाता है तो उत्तराखण्ड राज्य में इस प्रकार का यह पहला प्रयोग होगा ।
120 total views, 1 views today