पर्यटन उद्योग से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े व्यक्तियों, इकाईयों, संस्थानों मिलेगी राहत, जानिए पूरी खबर
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 21 जुलाई 2020, हल्द्वानी (सूचना)। जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने बताया कि कोविड-19 महामारी के लाॅकडाउन के कारण देश-प्रदेश में पर्यटन उद्योग पर पड़े गंभीर प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए पर्यटन उद्योग से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े व्यक्तियों, इकाईयों, संस्थानों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से शासन द्वारा पर्यटन एंव अन्य सम्बन्धित विभागों से अपने व्यवसाय संचालन हेतु सेवायें प्राप्त करते हैं में पंजीकृत कार्यरत कर्मचारियों को एकमुश्त 1000 रूपये प्रति कार्मिक की दर से डीबीटी के माध्यम से आर्थिक सहायता वितरित की जायेगी। उन्होंने बताया कि वीरचन्द्र गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना व दीनदयाल होम स्टे योजना से लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2020-21 के प्रथम क्वार्टर माह अप्रैल से माह जून 2020 के ऋण पर दिये जाने वाले ब्याज की प्रतिपूर्ति की जानी हैं।
जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नैनीताल, अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड नैनीताल, जिला खाद्य अभिहीत अधिकारी, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी, जिला साहसिक खेल अधिकारी को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने विभागो में पंजीकृत इकाईयों में कार्यरत कार्मिकों की सूची एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दें, तांकि शीघ्र योजित सम्बन्धितों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सकें।
73 total views, 1 views today