प्रवासी-निवासी मार्च : 2 अक्टूबर को शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु साइकिल मार्च
➲ 2 अक्टूबर 2022 को देहरादून से रामपुर तिराहा पहुँचेगा ‘प्रवासी-निवासी मार्च’
➲ 20 शहरों के साइकिलिस्ट लेंगे भाग, प्रवासी उत्तराखंडियों को एकजुट-एकमुट की कवायद
आकाश ज्ञान वाटिका, 28 सितम्बर 2022, बुधवार, देहरादून। प्रवासी उत्तराखंडियों को एकजुट-एकमुट करने की कवायद नये सिरे से हो रही है। हस्तक्षेप संगठन ने यह पहल की है। संगठन 2 अक्टूबर 2022 को देहरादून से रामपुर तिराहा तक साइकिल मार्च का आयोजन कर रहा है। इसकी शुरुआत 29 सितम्बर 2022 से हो रही है। इस मार्च में 20 शहरों के प्रवासी उत्तराखंडी साइकिलिस्ट भाग लेंगे। संगठन के अध्यक्ष केशर सिंह बिष्ट ने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य प्रवासी लोगों को एकजुट करना है ताकि पहाड़ के संवेदनशील मुद्दों पर लोग मुखर हो सकें।
हस्तक्षेप संगठन के तहत आयोजित इस साइकिल रैली को “प्रवासी – निवासी मार्च” का नाम दिया गया है। संगठन के अध्यक्ष केशर सिंह बिष्ट ने बताया कि इस मार्च का उद्देश्य उत्तराखंड के संवेदनशील मुद्दों पर ’प्रवासियों’ की संवेदनशीलता को मुखर करना है। साथ ही अपनी मूल भूमि से अलग-थलग पड़े ’प्रवासियों’ को ’निवासी मुद्दों’ पर एकजुट करना व राज्य की मूल धारा से जुड़ने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति और सभ्यता के संरक्षण और संवर्द्धन की दिशा में यह एक नई पहल है। इसके माध्यम से प्रवासियों व निवासियों’ को एकजुट कर उनके बीच आपसी संवाद को सशक्त करना है।
साइकिल मार्च में देश भर से विभिन्न प्रवासी लोगों का 20 से भी अधिक कारों का काफिला रहेगा। साथ ही एक मेडिकल वैन भी मौजूद रहेगी। साइकिल मार्च के दौरान उत्तराखंड आंदोलन के गीतों से गुंजायमान ट्रक
91 total views, 1 views today