प्रकृति पूजन का प्रतीक है, उत्तराखण्ड का लोकपर्व हरेला……… श्री नरेश बंसल
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 16 जुलाई 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री नरेश बंसल (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) ने देहरादून मे “हरेला” लोक पर्व मनाया। उन्होने देहरादून में विभिन्न जगहों पर क्षेत्रीय विधायकों,भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व जनता के साथ वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर श्री बंसल ने सभी उत्तराखंड वासियों को लोक पर्व हरेला की शुभकामनाएं और बधाई दी। उनहोंने कहा की पर्यावरण संरक्षण व प्रकृति का संवर्धन अति आवश्यक है। हम इसी से है, यह हमारी प्राण वायु है। उपाध्यक्ष श्री नरेश बंसल ने कहा कि प्रकृति पूजन का प्रतीक है, उत्तराखण्ड का लोकपर्व हरेला। अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ जल, हिमालय तथा पर्यावरण आदि को बचाए रखने के लिए पेड़ों के महत्व को हम भली-भांति समझते हैं।
आइये, इस पावन अवसर पर हम संकल्प लें कि हर उत्तराखंडवासी एक पौधा अवश्य लगाए व उसका पालन-पोषण भी करे। पेड़ लगाने ही काफी नहीं, प्रदेश को हरा भरा एवं सुन्दर करने को उन पेड़ों का संरक्षण भी जरूरी है व इसमें जन सहभागिता की ज्यादा से ज्यादा जरूरत है। नरेश बंसल ने कहा कि इसका आह्नान आज प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सभी से अनुरोध किया कि वे अपने दिवंगत परिजनों और मित्रों की स्मृति एवं किसी भी शुभअवसर पर एक पौधा अवश्य लगायें। मुख्यमंत्री जी ने गाँव के प्रधान एवं क्षेत्रवासियों से इन पौधों के संरक्षण के लिए एक-एक, दो-दो पौधे गोद लेने का भी आह्वान किया है।
उपाध्यक्ष श्री नरेश बंसल ने कहा कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति भी इस अभियान मे भागीदारी सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि देहरादून जिले में आज लगभग 3 लाख 50 हजार पौधे लगाए गए हैं। इसमें 60 हजार से अधिक फलदार पौधे हैं। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के संकल्प व जिलाधिकारी देहरादून, उनकी टीम एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को भी बधाई दी।
129 total views, 2 views today