उत्तराखण्डताज़ा खबरें
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : देहरादून के राजस्व ग्राम भोपाल पानी ग्रांट में सीडीओ देहरादून द्वारा किया गया फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 19 अक्टूबर 2022, देहरादून। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत आज तहसील देहरादून के राजस्व ग्राम भोपाल पानी ग्रांट में मुख्य विकास अधिकारी देहरादून द्वारा फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया गया, जिसमें ग्राम में 2 खेतों में फसल कटाई प्रयोग राजस्व निरीक्षक संगत सिंह सैनी एवं राजस्व निरीक्षक मेजर सिंह द्वारा संपादित कराए गए। जिसमें 43.30 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के प्लाट में प्रथम खेत में उपज 19. 600 किलोग्राम एवं द्वितीय खेत में उपज 9.700 किलोग्राम प्राप्त हुई।
183 total views, 1 views today