चम्पावत : साहसिक खेलों को बढ़ाना देने और इसे रोजगार से जोड़ने के लिए बीएडीपी योजना के तहत गुरुवार को पांच दिवसीय पावर्ड पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। एडवेंचर्स लवर्स संस्था पिथौरागढ़ के मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिए जा रहे पावर्ड पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण में सीमांत क्षेत्र मंच व तामली के 16 युवाओं ने भाग लिया।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट ने बताया सीमांत क्षेत्र विकास निधि मद से हो रहे प्रशिक्षण के प्रथम चरण में सीमांत क्षेत्र के 16 प्रतिभागियों को मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से पैराग्लाइडिंग व पावर्ड पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे वे साहसिक खेलों के बारे में जान व समझ सके तथा इससे स्वरोजगार तलाश सके। प्रथम चरण में मशीन लेकर दौड़ना, कदमों में तालमेल के साथ युवाओं के दिल से डर को दूर किया जाएगा। एडवेंचर्स लवर्स संस्था के अशोक भंडारी ने बताया पैराग्लाइडिंग में ऊंचे स्थान से नीचे को आते हैं वहीं पावर्ड पैराग्लाइडिंग में नीचे से ऊंचे स्थानों में जाया जा सकता है। इसमें दोनों में ही पैराग्लाइडर और शरीर के वजन, हवा की दिशा सहित कई तकनीक का ध्यान रखना पड़ता है। प्रशिक्षणार्थियों को पैराग्लाइडर के उपकरण, टेक ऑफ, लैंडिंग का तरीका, सुरक्षा के नियम, रखरखाव आदि के बारे में जानकारी के साथ पैराग्लाइडिंग कराई जा रही है। इसके अलावा फर्स्ट एड, कैम्प हाईजीन एवं पर्यावरण संवर्द्धन, मौसम तथा हवा संबंधी दिशा-निर्देश, कैनोपी ले-आउट, प्री-फ्लाइट जाच आदि की जानकारी देने के साथ साहसिक खेलों को लेकर उनके दिलों से डर को दूर किया जायेगा। अशोक भंडारी, रौन मैंजेस, राइन मैंजेस, किशोर बोरा, शकर सिंह, सागर बिष्ट, शाहरूख खान प्रशिक्षणार्थियों को पैराग्लाइडिंग व पावर्ड पैरा ग्लाइडिंग का प्रशिक्षण दे रहे हैं।
50 total views, 1 views today