मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के कर कमलों से “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ” के पोस्टर का कराया गया विमोचन
आकाश ज्ञान वाटिका, 13 फ़रवरी 2021, शनिवार, देहरादून। आज मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा महाराष्ट्र के सम्मानित राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के कर कमलों द्वारा “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ” के पोस्टर का विमोचन संगठन के चेयरमैन सचिन जैन द्वारा कराया गया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु जैन प्रदेश उपाध्यक्ष लच्छू गुप्ता, कानूनी सलाहकार राजकुमार तिवारी, गीता रावत, मंजू नेगी, वीरेंद्र रावत मौजूद रहे। इस अवसर पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आप लोगों के द्वारा किए गए कार्यों से सभी लाभान्वित हुए हैं और संगठन निरंतर जन सेवा के कार्य करता रहता है। इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने उनका आभार जताया और कहा कि हमारा संगठन निरंतर सभी के हित में, लगातार हर क्षेत्र में जाकर कार्य कर रहा है और करता रहेगा, जिसमें सभी संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहता है।
222 total views, 1 views today