उत्तराखण्डताज़ा खबरें
कांवड़ यात्रा की तैयारियों के मद्देनजर देहरादून में छ: राज्यों के पुलिस अधिकारी की हुई महत्वपूर्ण समन्वय बैठक
आकाश ज्ञान वाटिका, 27 जून 2022, सोमवार, देहरादून। आगामी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस विभाग की पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समन्वय बैठक पुलिस मुख्यालय में शुरू हो गई है। बैठक में दिल्ली, हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश के पुलिस अधिकारी शिरकत कर रहे हैं।
कांवड़ यात्रा के दौरान व्यवस्था बेहतर बनाए जाने को लेकर राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया जा रहा है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि सभी राज्यों से आए पुलिस अधिकारियों के साथ यह बैठक सुरक्षा संबंधी है। कांवड़ यात्रा को लेकर हर साल पड़ोसी राज्यों से सहयोग लिया जाता रहा है। बैठक में कई राज्यों के अधिकारी आनलाइन भी जुड़ेंगे।
55 total views, 1 views today