जनपद चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने अफीम की तस्करी कर रहे दो तस्करों को किया गिरफ्तार, 24.7 किलो अफीम बरामद
आकाश ज्ञान वाटिका, 20 अप्रैल 2021, मंगलवार, उदयपुर। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले में पुलिस ने सोमवार को अफीम तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। दो तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ 24 किलो सात सौ ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की। इस साल की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। निकुम्भ थाना पुलिस को यह सफलता मिली। बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ से अधिक है। भीलवाड़ा में मादक पदार्थ के तस्करों के पुलिस पर फायरिंग कर दो सिपाहियों की हत्या के बाद पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस को तस्करों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया था। जिसके तहत सोमवार को निकुंभ थाना पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हिम्मतसिंह देवल के निर्देशन तथा बड़ी सादड़ी के उप अधीक्षक आशीष कुमार के नेतृत्व में नाकाबंदी में जुअी थी।
इसी दौरान मंगलवाड़-निम्बाहेड़ा स्टेट हाईवे पर मालनखेड़ी गांव के निकट एक कार को रोकना चाहा तो उसका चालक और उसमें सवार व्यक्ति ने कार छोड़ दी और भाग निकले। पुलिस ने उनका पीछा किया और दोनों को हिरासत में ले लिया। उनकी कार की तलाशी ली जा रही थी जिसमें छिपाकर रखी अफीम बरामद हुई। प्लास्टिक की 11 थैलियों में अफीम बरामद हुई जिसको तोला गया तो वह 24 किलो 700 ग्राम पाई गई। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों में छोटीसादड़ी निवासी भैरूलाल शर्मा तथा रामनिवास शामिल हैं। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच बड़ी सादड़ी थाने के पुलिस निरीक्षक रामरूप मीणा को सौंपी गई है। पुलिस ने उनकी कार भी जब्त कर ली है और दोनों से पूछताछ जारी है कि वह यह अफीम कहां से लाए और किसे डिलीवरी करनी थी।
61 total views, 1 views today