जवाहर सुरंग के पास उत्तर प्रदेश के दो युवकों को हथियारों के साथ पुलिस ने पकड़ा
आकाश ज्ञान वाटिका, 6 फरवरी 2021, शनिवार। पुलिस ने जवाहर सुरंग के पास उत्तर प्रदेश के दो युवकों को हथियारों संग पकड़ा। इनकी पहचान मोहम्मद दानिश सिद्दीकी पुत्र शमशान सद्दीकी और मोहम्मद नौशाद पुत्र मोहम्मद युनिस के रुप में हुई है। दोनों ही रजपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इनके पास से एक पिस्तौल और 20 कारतूस मिले हैं।
पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने कल रात दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के काजीगुंड के जवाहर सुरंग क्षेत्र के पास एक अभियान के दौरान दो गैर-स्थानीय निवासियों को गिरफ्तार किया। ये दोनों युवक एक सैंट्रो कार (JK04-9750) में बैठे हुए थे। सुरक्षाबलों ने जब गाड़ी की जांच की तो उसमें से एक पिस्तौल व उसके 20 कारतूल बरामद हुए। दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम मोहम्मद दानिश सिद्दीकी पुत्र शमशान सद्दीकी और मोहम्मद नौशाद पुत्र मोहम्मद युनिस के रूप में बताई। ये दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। अब दोनों युवकों से इस बारे में पूछताछ की जा रही है कि आखिर वे ये हथियार लेकर कहां जा रहे थे।
426 total views, 1 views today