वीआईपी ड्यूटी पर गई पुलिस विभाग की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त
नैनीताल (आकाश ज्ञान वाटिका)। कल मंगलवार 22 अक्टूबर को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की वीआईपी ड्यूटी पर गई पुलिस विभाग की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में चालक नंदन व सिपाही ललित मोहन की मौत की सूचना है।
नैनीताल के दुर्गापुर स्थित पार्वती प्रेम जगाती सरस्वती विहार में आज खेलकूद प्रतियोगिता थी। इस कार्यक्रम में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य शिरकत कर रही थी। राज्यपाल की वापसी से ठीक पहले काठगोदाम पुलिस की गाड़ी में थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत, एसआई माया बिष्ट, कॉन्स्टेबल ललित और चालक नंदन सिंह ड्यूटी पर निकले थे।तभी स्कूल से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक तीव्र मोड़ पर बोलेरो गाड़ी संख्या यूके 08 जीए 0128 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। गाड़ी ऊपर की सड़क से नीचे की सड़क में पहुंच गई, जिससे सभी पुलिस कर्मियों को गंभीर चोट आई है। बोलेरो ऊपर को आ रही टाटा नैनो यूपी 15 बीजेड1856 पर जा गिरी। मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स ने सभी को निकालकर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया। जहां सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में चालक नंदन व सिपाही ललित मोहन की मौत की सूचना है।
85 total views, 1 views today