प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विशेष प्रयास से श्री केदारनाथ धाम का हुआ भव्य पुनर्निर्माण : नरेश बंसल
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 16 जून, 2020, देहरादून(जि.सू.का.)।
- पर्यावरण से अनावश्यक ज्यादा छेड़छाड़ घातक है : नरेश बंसल
- जून 2013 की त्रासदी के हताहतों को श्रद्धांजलि : नरेश बंसल
उत्तराखंड बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष नरेश बंसल ने जून 2013 में आज ही के दिन श्री केदारनाथ धाम में आई भीषण आपदा को याद किया। उन्होंने कहा कि इस आपदा में भीषण त्रासदी हुई थी, जान माल का बहुत नुकसान हुआ था एवं बहुत श्रद्धालु हताहत हुए। त्रासदी के उस मंजर को भुला नहीं जा सकता है।
[box type=”shadow” ]
श्री नरेश बंसल ने कहा कि पर्यावरण से अनावश्यक ज्यादा छेड़छाड़ घातक है। इस त्रासदी से हमें सीख लेनी चाहिए । उन्होंने कहा कि मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एव सकारात्मक पहल व राज्य सरकार के संकल्प से श्री केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण किया गया। दिव्य और भव्य केदारपुरी का नया स्वरूप आज हम सभी के सामने है तथा कुछ कार्य प्रगति पर है। आपदा के तुरंत बाद से ही प्रधानमंत्री जी ने जो श्री केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण का बीड़ा उठाया, वह वंदनीय है। उन्होंने आपदा में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए बाबा केदारनाथ से प्रार्थना की व श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनहोंने पुनः निर्माण मे लगे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व सभी सरकारी एवं गैर सरकारी अधिकारियों व कर्मचारीयों को साधुवाद दिया जिन्होने वैश्विक आस्था के धाम का त्रासदी के बाद पुनर्निर्माण किया है ।[/box]
82 total views, 1 views today