सुखद खबर : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कुछ ही हफ्तों में भारत में बन रही कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी”
- “भारत में कोरोना वैक्सीन कुछ ही हफ्तों में हो जाएगी उपलब्ध”
- “पूरे विश्व की नजर कम लागत वाली भारतीय वैक्सीन पर है” : प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी
आकाश ज्ञान वाटिका, 4 दिसंबर 2020, शुक्रवार, दिल्ली। देश में जारी कोरोना महामारी और वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आज सर्वदलीय बैठक हुई। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कुछ ही हफ्तों में भारत में बन रही कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। वैज्ञानिकों की हरी झंडी मिलते ही भारत में टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा। अभी देश में आठ वैक्सीन ट्रायल पर हैं।
आज की इस सर्वदलीय बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों ने भाग लिया। इसके अलावा विपक्षी पार्टी के प्रमुख नेताओं ने भी इसमें भाग लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “दुनिया की नजर कम कीमत वाली सुरक्षित वैक्सीन पर है और इसलिए स्वाभाविक है कि पूरी दुनिया की नजर भारत पर भी है।”
कोरोना वैक्सीन को लेकर जो विश्वास इस चर्चा में नजर आया है वह कोरोना संक्रमण के खिलाफ हमारी लड़ाई को और अधिक मजबूत करेगा। इस बारे में बीते दिनों में मेरी मुख्यमंत्रियों से चर्चा हुई थी। टीकाकरण को लेकर राज्य सरकारों के अनेक सुझाव भी मिले थे। उन्होंने कहा कि पहले कोरोना के इलाज में लगे लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। इसके बाद गंभीर रूप से बीमार और अधिक उम्र वालों को वैक्सीन दी जाएगी।
55 total views, 1 views today