पीएम मोदी आज छ: राज्यों के मुख्यमंत्रियों से करेंगे बैठक, कोरोना के बढ़ते मामलों पर होगी चर्चा
आकाश ज्ञान वाटिका, 16 जुलाई 2021, शुक्रवार, नई दिल्ली। देश के कुछ राज्यों में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले से केंद्र सरकार परेशान है। यही वजह है कि इस मसल को खुद पीएम नरेंद्र मोदी ही देख रहे हैं। इन राज्यों में बढ़ते मामलों पर पीएम मोदी खुद चिंता जता चुके हैं। इसको देखते हुए शुक्रवार को वे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, ओडिशा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक करने वाले हैं।
राज्यों की पीएम के साथ आज होने वाले बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी। आपको यहां पर ये भी बता दें कि जुलाई में अब तक सामने आए कोरोना के नए मामलों में 73 फीसद से ज्यादा इन छ: राज्यों से ही आए हैं।
इससे पहले भी पीएम मोदी इन राज्यों के साथ इस मुद्दे पर बैठक कर चुके हैं। आपको यहां पर ये भी बता दें कि पिछले दो दिनों से देश में कोरोना के मामले बढ़े हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यही राज्य हैं। इन राज्यों में बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने कुछ टीमों का भी गठन किया है जो लगातार राज्यों के संपर्क में हैं। ये टीम राज्यों को जरूरी सलाह भी दी रही हैं।
919 total views, 1 views today