अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी राज्य को देंगे हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022, नई दिल्ली। 19 और 20 अक्टूबर 2022 को अपने के गुजरात दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य में करीब 15 हजार 670 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 अक्टूबर को DefExpo 2022 का भी उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी की संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ द्विपक्षीय बैठक भी होगी। इसके बाद पीएम मोदी केवड़िया में संयुक्त राष्ट्र महासचिव की उपस्थिति में मिशन लाइफ का शुभारंभ भी करेंगे।
डिफेंस एक्सपो की थीम : “पाथ टू प्राइड”
विदित रहे कि ‘पाथ टू प्राइड’ थीम के तहत डिफेंस एक्सपो को आयोजित किया जा रहा है। पहली बार यह एक्सपो भारतीय कंपनियों के लिए एक रक्षा प्रदर्शनी का गवाह बनेगा, जिसमें विदेशी ओईएम की भारतीय सहायक कंपनियां, भारत में पंजीकृत कंपनी का डिवीजन, एक भारतीय कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम वाले प्रदर्शक शामिल होंगे। एक्सपो में एक इंडिया पवेलियन और दस स्टेट पवेलियन होंगे।
गांधीनगर, जूनागढ़ और राजकोट में कई प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 अक्टूबर को सुबह लगभग 9:45 बजे महात्मा मंदिर सम्मेलन व प्रदर्शनी केंद्र गांधीनगर में DefExpo 2022 का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 12:00 बजे अदलज में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ करेंगे। वहीं, दोपहर करीब 3:15 बजे वह जूनागढ़ में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद शाम 6:00 बजे इंडिया अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव 2022 का उद्घाटन करेंगे और राजकोट में कई प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी जूनागढ़ में करीब 3580 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री तटीय राजमार्गों के सुधार की आधारशिला रखेंगे। वहीं, पीएम मोदी राजकोट में 5 हजार 860 करोड़ की सौगात देंगे। वह इंडिया अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव 2022 का भी उद्घाटन करेंगे। सार्वजनिक समारोह के दौरान प्रधानमंत्री लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत बने 1100 से अधिक घरों का लोकार्पण भी करेंगे।
20 अक्टूबर को केवड़िया में मिशन लाइफ का शुभारंभ करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी 20 अक्टूबर को केवड़िया में सुबह करीब 9:45 बजे मिशन लाइफ का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री केवड़िया में मिशन प्रमुखों के 10वें सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। साथ ही दोपहर 3:45 बजे पीएम व्यारा में विभिन्न विकास पहलों का शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में दीसा हवाई क्षेत्र की आधारशिला भी रखेंगे
प्रधानमंत्री मोदी इंडिया पवेलियन में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा डिजाइन किए गए स्वदेशी ट्रेनर विमान HTT-40 का अनावरण करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री उद्योग और स्टार्टअप के माध्यम से अंतरिक्ष क्षेत्र में रक्षा बलों के लिए अभिनव समाधान विकसित करने के लिए मिशन डेफस्पेस लॉन्च करेंगे। प्रधानमंत्री गुजरात में दीसा हवाई क्षेत्र की आधारशिला भी रखेंगे।
83 total views, 1 views today