प्रधानमंत्री मोदी आज साल के पहले मन की बात एपिसोड में देश को करेंगे संबोधित
आकाश ज्ञान वाटिका, 29 जनवरी 2023, रविवार, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देशवासियों के साथ मन की बात करेंगे। साल 2023 में प्रधानमंत्री पहली बार लोगों को इस कार्यक्रम के तहत संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री आज न्यू इंडिया में हो रहे बदलावों और देश की प्रगति को लेकर कई कहानियां देश के साथ साझा कर सकते हैं। इसी के साथ पीएम आत्मनिर्भर भारत में युवाओं की भूमिका पर भी अपने विचार शेयर कर सकते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश को अपने विचार साझा करने वाले इस रेडियो कार्यक्रम (Mann Ki Baat 2023) का यह 97वां एपिसोड होगा।
विदित रहे कि प्रधानमंत्री अपने Mann Ki Baat कार्यक्रम से लोगों को कई प्रेरणादायक कहानियों से अवगत कराते हैं। पीएम ने अपने पिछले एपिसोड में साहिबजादों के साहस की कहानी सुनाई थी। प्रधानमंत्री ने बताया था कि कैसे साहिबजादों को जिंदा दीवार में चुनवा दिया गया था ताकि वो अपना धर्म त्याग दें, लेकिन उन्होंने अपनी आस्था नहीं छोड़ी।
प्रधानमंत्री मोदी ने 2022 में अपने आखिरी मन की बात एपिसोड में देश की साल भर की उपलब्धियों को गिनवाया था। पीएम ने इसी के साथ पर्यावरण को लेकर भी लोगों को बेहतर कदम उठाने को कहा था।
मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड थोड़ा अलग हो सकता है। इसको लेकर केंद्र सरकार ने एक अनोखा कॉम्पीटीशन रखा है, जिसमें आम लोग हिस्सा ले सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के 100वें मन की बात एपिसोड का टेलिकास्ट अप्रैल में होगा और सरकार ने इसके लिए लोगो (Logo) और जिंगल (Jingle) बनाने की प्रतियोगिता रखी है। यह प्रतियोगिता 18 जनवरी से शुरू हो चुकी है और लोगो और जिंगल सब्मिट कराने की अंतिम तारीख 1 फरवरी है। इसमें हिस्सा लेने के लिए लोगों को http://mygov.in पर जाना होगा।
52 total views, 1 views today