आकाश ज्ञान वाटिका, 18 अप्रैल, 2020, शनिवार। मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण को हराने के लिए सात महत्वपूर्ण बातें (सप्तपदी)बताई। देश में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। मा० प्रधानमंत्री ने इस दौरान, देशवासियों से सात बातों (सप्तपदी) पर अमल करने की अपील की है।
[box type=”shadow” ]उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वह मा० प्रधानमंत्री द्वारा बताई गई निम्न सात महत्वपूर्ण बातों (सप्तपदी) का अनुसरण करें और कोरोना वायरस (COVID -19) को हराने में राष्ट्र की मदद करें।
मा० प्रधानमंत्री द्वारा बताई गई सात महत्वपूर्ण बातें (सप्तपदी)
https://www.facebook.com/tsrawatbjp/videos/230900777994879/
- अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उनकी हमें अतिरिक्त देखभाल करनी है। उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है।
- लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें, घर में बने फेसकवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
- अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, गर्म पानी, काढ़ा, इनका निरंतर सेवन करें।
- कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करने के लिए “आरोग्य सेतु मोबाइल App” जरूर डाउनलोड करें। दूसरों को भी इस App को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें।
- जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देखरेख करें, उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें।
- आप अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम करने वाले लोगों के प्रति संवेदना रखें, किसी को नौकरी से न निकालें।
- देश के कोरोना योद्धाओं, हमारे डाक्टरों, नसों, सफाई कर्मियों (पर्यावरण मित्रों), पुलिस कर्मियों का पूरा सम्मान करें।[/box]
[box type=”shadow” ]“पूरी निष्ठा के साथ 3 मई तक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें, जहाँ हैं, वहीं रहें, सुरक्षित रहें।
‘वयं राष्ट्रे जागृयाम’, हम सभी राष्ट्र को जीवंत और जागृत बनाए रखेंगे।”…….प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी[/box]
154 total views, 1 views today