प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के सीएम गहलौत का किया धन्यवाद
- “मुख्यमंत्री का मुझ पर विश्ववास करने के लिए धन्यवाद देता हूं, यह लोकतंत्र की ताकत है” : पीएम मोदी
आकाश ज्ञान वाटिका, 30 सितम्बर 2021, गुरुवार, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में आज वर्चुअली माध्यम से चार मेडिकल कालेजों की नींव रखी। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए। अपने संबधोन में प्रधानमंत्री ने वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर अपनी बातचीत करने के अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शुक्रिया कहा। पीएम मोदी ने कहा’ मैं मुख्यमंत्री का मुझ पर विश्ववास करने के लिए धन्यवाद देता हूं। यह लोकतंत्र की ताकत है कि हम दोनों अलग-अलग पार्टी, अलग विचारधारा से हैं।’
बता दें कि प्रधानमंत्री ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के राज्य में कुछ विकास कार्यों के अनुरोध का जवाब दिया। बता दें कि पीएम मोदी जब यह बोल रहे थे, तब अशोक गहलोत मुस्कुराते नजर आए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पीएम मोदी की बातों से इत्तेफाक रखते नजर आए।
417 total views, 1 views today