3 दिवसीय यूरोप दौरे पर निकले प्रधानमंत्री मोदी पहुँचे जर्मनी की राजधानी बर्लिन
भारत और जर्मनी के बीच दोस्ती होगी मजबूत
आकाश ज्ञान वाटिका, 2 मई 2022, सोमवार, नई दिल्ली। तीन दिवसीय यूरोप दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार सुबह जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्काल्ज से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह कई बिजनेस लीडर्स से भी मिलेंगे। पीएम का यहां एक संबोधन का भी कार्यक्रम है। बर्लिन पहुंचने पर पीएम ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में अपने कार्यक्रम की जानकारी दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘मुझे विश्वास है कि इस यात्रा से भारत और जर्मनी के बीच दोस्ती मजबूत होगी।’
प्रधानमंत्री मोदी ने बर्लिन में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। मोदी होटल एडलान केम्पिंस्की पहुंचे। इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए गए।
विदित रहे कि प्रधानमंत्री मोदी रविवार देर रात जर्मनी के लिए रवाना हुए थे। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान तीन देशों के राष्ट्राध्यक्ष से मुलाकात करेंगे। इससे पहले रविवार शाम प्रधानमंत्री ने अपने तीन दिवसीय यूरोपीय दौरे की जानकारी दी। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उनका यूरोप दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब यह क्षेत्र कई चुनौतियों का सामना कर रहा है और उसके पास चुनाव के अवसर हैं। उन्होंने कहा कि शांति और समृद्धि की भारत की चाह में यूरोपीय देश प्रमुख साझेदार हैं। वे भारत के यूरोपीय साझेदारों के साथ सहयोग की भावना को मजबूत करना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी जर्मनी के बाद डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के निमंत्रण पर तीन और चार मई को कोपेनहेगन की यात्रा करेंगे। इस दौरान वे फ्रेडरिक्सन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और द्वितीय भारत-नार्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। अपनी यात्रा के अंतिम चरण में मोदी फ्रांस में रुकेंगे। प्रधानमंत्री मोदी वहां राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे। विदित रहे कि इस साल प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली विदेश यात्रा है।
विदेश मंत्रालय (MEA) ने प्रधानमंत्री मोदी की यूरोपीय यात्रा पर एक ट्वीट में कहा, ‘यह यात्रा साझेदारी को गहरा करने, रणनीतिक अभिसरण का विस्तार करने और क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर समन्वय बढ़ाने का अवसर है।’
140 total views, 1 views today