प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मृति स्थल पहुँचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अर्पित की श्रद्धांजलि
आकाश ज्ञान वाटिका, 16 अगस्त 2020, रविवार। आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी समाधि अटल स्मृति स्थल जाकर, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी स्मृति स्थल पहुँचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के कई नेताओं ने भी स्मृति स्थल जाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
“ये देश अटल जी के योगदान को कभी नहीं भुला सकता. उनके नेतृत्व में परमाणु शक्ति में भी देश का सिर ऊपर हुआ. पार्टी नेता हों, संसद सदस्य हों, मंत्री हों या प्रधानमंत्री हों, अटल जी ने प्रत्येक भूमिका में आदर्श को स्थापित किया।” …………प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
176 total views, 1 views today