धार्मिकसामाजिक गतिविधियाँ
प्रधानमन्त्री मोदी ने दिल्ली के द्वारका में 107 फीट ऊँचे रावण के पुतले का दहन किया
आकाश ज्ञान वाटिका। अधर्म पर धर्म एवं असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयदशमी का पावन पर्व सम्पूर्ण भारतवर्ष में बड़ी धूमधाम व उल्लास के साथ संपन्न हूआ इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दिल्ली के द्वारका में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम मोदी ने यहां पर 107 फीट के रावण के पुतले का दहन किया। प्रधानमंत्री के साथ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा मौजूद रहे। रावण दहन से पहले पीएम मोदी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत जय श्रीराम से की। उन्होंने कहा कि शायद ही 365 दिन में कोई एक दिन हो जहां भारत में कोई उत्सव ना मनाया जाता हो। उत्सव हमें जोड़ते हैं और उमंग भरते हैं. ये हमारे रगों में धड़कता है।
61 total views, 1 views today