पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में ‘किसान कल्याण’ कार्यक्रम में किसानों को संबोधित किया, किसानों के खातों में किए जा रहे हैं 16 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर
आकाश ज्ञान वाटिका, 18 दिसम्बर 2020, शुक्रवार। देश में जारी किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में किसान महासम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के रायसेन में ‘किसान कल्याण’ कार्यक्रम में किसानों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज मध्य प्रदेश के 35 लाख किसानों के बैंक खातों में 16 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसानों को सौगात
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के कारण मध्य प्रदेश के किसानों को नुकसान हुआ, आज 35 लाख किसानों के खातों में 16000 करोड़ रुपये ट्रांसफर हो रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे में कोई बिचौलिया नहीं है, सीधे सरकार से किसानों को मदद की जा रही है। पीएम मोदी ने कहा कि आज किसान क्रेडिट हर किसी को मिल रहा है, इससे किसानों को कर्ज के मामले में कुछ आसानी हुई है।
- किसान सम्मेलन पूरे प्रदेश में आयोजित किए जा रहे हैं, लेकिन राज्य स्तरीय कार्यक्रम रायसेन में हो रहा है जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान करीब 1660 करोड़ रुपये 35 लाख किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जा रहे हैं। किसानों की फसलों को विभिन्न वजहों से जो नुकसान हुआ, राज्य सरकार की ओर से उसकी भरपाई की जा रही है
- मध्य प्रदेश में बड़ी संख्या में किसान महासम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। आयोजन के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और कृषि मंत्री कमल पटेल भी मौजूद हैं। महासम्मेलन में भाग लेने के लिए राज्य के सभी 52 जिला मुख्यालयों में लगभग 1,000 किसान उपस्थित हैं, जबकि राज्य के सभी 313 जनपद पंचायतों में लगभग 500 किसान उपस्थित हुए हैं। राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के मंत्री, विधायक, सांसद और जन प्रतिनिधि मौजूद हैं।
- मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को बताया कि प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी। सम्मेलन में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड देने के साथ अन्य योजनाओं का लाभ भी दिलाया जाएगा। रायसेन में होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन में 20 हजार किसान हिस्सा लेंगे। वहीं, जिला और ब्लाक स्तर पर भी सम्मेलन होंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने एक संबोधन में कहा था कि किसानों को साजिश के तहत गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने बिना कांग्रेस का नाम लिए कहा कि विपक्ष किसानों के कंधों पर रखकर बंदूक चला रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के आसपास जमा हुए किसानों को साजिश के तहत गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग सत्ता में रहते हुए किसानों का भला नहीं कर पाए वे अब उन्हें गुमराह कर भ्रमित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं दोहराना चाहता हूं कि मेरी सरकार किसानों की सभी आशंकाओं का समाधान करने के लिए 24 घंटे तैयार है।
37 total views, 1 views today