कोरोना वायरस की चपेट में एक भारतीय-अमेरिकी पत्रकार की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक
आकाश ज्ञान वाटिका, 8 अप्रैल, 2020, बुधवार। अमेरिका में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस बीच कोरोना वायरस की चपेट में आने से एक भारतीय-अमेरिकी पत्रकार की भी मौत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय-अमेरिकी पत्रकार ब्रह्म कांचिबोटला के निधन पर बुधवार को शोक जताया और कहा कि उन्हें उनके उल्लेखनीय काम के लिए हमेशा याद किया जाएगा।
बता दें कि कांचिबोटला ने भारतीय समाचार एजेंसी यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ़ इंडिया में अपनी सेवाएं दी थीं।कोरोना वायरस से संक्रमित कांचिबोटला का सोमवार रात न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में निधन हो गया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट में लिखा- ‘भारतीय-अमेरिकी पत्रकार श्री ब्रह्म कांचिबोटला के निधन से बेहद दुखी हूं। भारत और अमेरिका को पास लाने में उनके प्रयासों तथा उल्लेखनीय काम के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिजनों और मित्रों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। ऊॅं शांति।’
73 total views, 1 views today