ताज़ा खबरें
पुलिस विभाग तथा स्टेट बैंक शाखा, मुखानी की संयुक्त पहल पर हीरा नगर योग पार्क में हरेले पर्व पर किया गया पौधारोपण
वृक्ष हमारी धरती के श्रृंगार : श्रीनिवास
आकाश ज्ञान वाटिका, 17 जुलाई 2022, रविवार, हल्द्वानी। रविवार को पुलिस विभाग तथा स्टेट बैंक शाखा, मुखानी की संयुक्त पहल पर हीरा नगर योग पार्क में हरेले पर्व पर पौधारोपण किया गया। शाखा प्रबंधक श्रीनिवास ने कहा कि वृक्ष हमारी धरती के श्रृंगार हैं, जब धरती हरयाली से सजती है तो सुख की अनुभूति होती। हम अपने परिजनों की स्मृति में वृक्ष लगायें तथा पर्यावरण संतुलन की दिशा में अपने दायित्व का निर्वहन करें।
इस अवसर पर नीम, चम्पा, बेलपत्र, गुडहल, गुलमोहरी आदि के दर्जनों पौधे रोपे गए। तथा इन पौधों की सुरक्षा एवं देख-भाल का संकल्प भी लिया गया ।
49 total views, 1 views today