हरेला पर्व के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन द्वारा इंदिरा नगर में गौतम स्कूल के निकट पार्क में किया गया वृक्षारोपण
हम सब का परम कर्तव्य है कि वृक्षारोपण कर प्रकृति का संरक्षण करें, वृक्षारोपण के बाद उस वृक्ष का संरक्षण भी जरूर करें : सविता कपूर
आकाश ज्ञान वाटिका, 09 जुलाई 2023, रविवार, देहरादून। अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन द्वारा हरेला पर्व के अंतर्गत इंदिरा नगर में गौतम स्कूल के निकट पार्क में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर शहर के मेयर सुनील उनियाल गामा एवम् विधायिका श्रीमति सविता कपूर मुख्य रूप से उपस्थित रही।
इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा एवम् विधायिका श्रीमति सविता कपूर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हम सब पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान निभाते हैं। वृक्ष के बिना जीवन की परिकल्पना करना भी असंभव है। हम सब का परम कर्तव्य है कि वृक्षारोपण कर प्रकृति का संरक्षण करें, वृक्षारोपण के बाद उस वृक्ष का संरक्षण भी जरूर करें।
इस अवसर पर राम गोपाल गोयल एवं रमा गोयल ने कहा कि संस्था आज से वृक्षारोपण आरंभ किया है और लगातार यह 1 महीने तक जगह-जगह वृक्षारोपण किया जाएगा। हमारा यह उद्देश्य है कि पर्यावरण को संरक्षण करने में अपना योगदान दें और बढ़ चढ़कर इस पुनीत कार्य के सहयोगी बने।
इस अवसर पर मधु जैन, सचिन जैन, नितिन जैन, कुलभूषण, धन प्रकाश, महेश गुप्ता, राजीव गर्ग, उपेंद्र अग्रवाल, राजेश, प्रवीण, अशोक गुप्ता, रमेश अग्रवाल, रमेश गोयल, नमिता प्रदीप, पवन गुप्ता, राहुल, सीमा राजवंशी, लच्छू गुप्ता, राजेश, पार्थ उपस्थित रहे।
21,302 total views, 1 views today