मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया वृक्षारोपण
“वृक्ष लगाना बहुत बड़ी बात नहीं है, लेकिन उसको पालना, उसका संरक्षण करना, सही समय पर उसकी देखभाल करना, यह बहुत बड़ी बात है” : सचिन जैन
“सांसे हो रही कम, आओ पेड़ लगायें हम”; प्रकृति का संरक्षण करना हम सब का कर्तव्य है : मधु जैन
आकाश ज्ञान वाटिका, 5 जून 2022, रविवार, देहरादून। आज मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वार्ड 35 में संगठन के चेयरमैन सचिन जैन के दिशा निर्देश पर टर्निंग प्वाइंट स्कूल की प्रधानाध्यापिका सारिका चौधरी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम किया।
जिसमें स्कूल के बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और वृक्षारोपण किया। साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता भी बच्चों ने बहुत सुंदर और मनमोहक तरीके से बनाई तरह-तरह के रंग उकेरे।
कार्यक्रम में गर्वित शर्मा, आयुष, संपत राय, आराध्य जोशी, अबीर काजी, लावण्या मल, अहाना शर्मा, हार्दिक मेहरा, आर्यभट्ट, वेदांत केन्थुरा, प्रीति चौहान, महक खान, जोया बिलाल, श्रेयांश सिंह, राधिका, मान्यता नेगी, नव्या, अर्चित चौधरी, जय कोठारी,छवि कौशल, आरव, कौशल आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया
इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि वृक्ष लगाना बहुत बड़ी बात नहीं है, लेकिन उसको पालना, उसका संरक्षण करना, सही समय पर उसकी देखभाल करना, यह बहुत बड़ी बात है। यह जिम्मेदारी जो वृक्ष लगाता है, वह संकल्प लेकर वृक्ष लगाए, ताकि वह वृक्ष सही समय पर फल दे और छाया दे, ऑक्सीजन दे और प्रकृति की सुंदरता भी बढ़ायें।
इस मौके पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि “सांसे हो रही कम, आओ पेड़ लगायें हम”; प्रकृति का संरक्षण करना हम सब का कर्तव्य है। प्रकृति है तो हम हैं और हम हैं तो प्रकृति है, दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन, एसपी सिंह, घनश्याम वर्मा, शालिनी और वहाँ की सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज शर्मा उपस्थित रहे ।
138 total views, 1 views today