देश के विभिन्न राज्यों से श्री केदारनाथ धाम के दर्शन करने आए तीर्थ यात्रियों ने साझा किये अपने-अपने अनुभव, व्यवस्थाओं को देख काफी खुश दिखे श्रद्धालु
तीर्थ यात्रियों ने कहा कि यहाँ के स्थानीय लोगों व नगर पंचायत द्वारा यात्रा में उन्हें काफी सहयोग मिला।
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 27 मई 2023, रुद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ धाम के दर्शन करने आए हैदराबाद के अभिषेक ने कहा कि बहुत अधिक ऊँचाई पर स्थित होने के बावजूद भी केदारनाथ धाम में काफी अच्छी व्यवस्थायें की गई हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें पुलिस द्वारा काफी सहयोग मिला है। साथ ही स्थानीय लोग भी बहुत अच्छे हैं। तीर्थ यात्रियों के साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी नहीं होती है। उन्हें यहाँ आकर बहुत ही अच्छा लगा।
महाराष्ट्र के तीर्थ यात्रियों ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि उन्हें श्री केदारनाथ धाम में सभी सुविधायें बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ के स्थानीय लोगों व नगर पंचायत द्वारा यात्रा में उन्हें काफी सहयोग मिला।
सुमित पाटिल ने केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों व जिला प्रशासन की सराहना की है। उन्होंने बताया कि यहाँ पर पेयजल व अन्य व्यवस्थायें अच्छी हैं। यहां पर बहुत अच्छी तरह से केदारनाथ के दर्शन करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ पर तैनात कार्मिकों व स्थानीय लोगों द्वारा काफी अच्छा सहयोग किया जा रहा है।
मुरादाबाद से दर्शन करने आए तीर्थ यात्री कुणाल ने कहा कि बाबा केदारनाथ के धाम में सभी व्यवस्थायें ठीक की गई हैं जिसमें पानी व रहने की व्यवस्था अच्छी है तथा यहाँ सरकार द्वारा चल रहे निर्माण कार्यों की भी सराहना की।
पश्चिम बंगाल से आए तीर्थयात्री अभिषेक गिरी ने केदारनाथ धाम में पहुँचने पर कहा कि यहाँ की व्यवस्थायें बहुत अच्छी की गई हैं जिसमें साफ-सफाई व्यवस्था एवं मंदिर में प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं दुरस्त की गई हैं तथा निर्माण कार्य बड़े जोर शोर से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुनर्निर्माण कार्यों के होने से यहां सुविधायें और बेहतर हो जायेंगी जिससे आने वाले समय में यहाँ आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी। इसके लिए उन्होंने सरकार व जिला प्रशासन की सराहना की है।
केदारनाथ धाम में दर्शन करने पहुँच रहे श्रद्धालुओं द्वारा जिला प्रशासन एवं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं के लिए सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया है।
154 total views, 1 views today