UPSC द्वारा आयोजित की गयी राजस्व उप निरीक्षक(पटवारी/लेखपाल) लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा
आकाश ज्ञान वाटिका, 27 अप्रैल 2023, गुरुवार, हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) वीर सिंह बुदियाल की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद में बृहस्पतिवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्व उप निरीक्षक(पटवारी/लेखपाल) लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा आयोजित की गयी।
जनपद नैनीताल व चम्पावत के अभ्यर्थियों की आज की शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा में कुल 102 महिला अभ्यर्थियों में से 97 ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 96 महिला अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुई। साथ ही इस परीक्षा में कुल 152 पुरुष अभ्यर्थियों में से 142 पुरुष अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 140 पुरुष अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। एक अभ्यर्थी कमल भट्ट का दौड़ में स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया, उसे तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया गया।
यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा आयोजित करने के क्रम में अभी तक जनपद देहरादून, बागेश्वर व पौड़ी गढ़वाल के अभ्यर्थियों की परीक्षा विगत दिनों सम्पन्न ही चुकी है। इस क्रम में यह परीक्षा 5 मई तक आयोजित होनी है, जिसमें अलग-अलग तिथियों में अलग अलग जनपदों के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर समिति सदस्य पुलिस उपाधीक्षक हरिद्वार श्रीमती जूही मनराल, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला क्रीडा अधिकारी प्रदीप कुमार, सहायक भूलेख अधिकारी हरिहर उनियाल, सांख्यिकीय अधिकारी मदन बिष्ट सहित सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित थे।
177 total views, 1 views today