भूकंप के तीन बड़े झटकों से हिला फिलीपींस 8 लोगों की मौत
मनीला, फिलीपींस आज सुबह भूकंप के दो बड़े झटकों से हिल उठा। फिलीपींस के मुख्य लुज़ोन द्वीप के उत्तर में बाटनेस द्वीपसमूह में दो भूकंप के झटकों में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य लोग घायल हो गए हैं। पहले भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 बताई गई है। यह भूकंप 12 किमी की गहराई पर, इटबायट शहर से लगभग 12 किलोमीटर उत्तर पूर्व में आया था। वहीं इसी इलाके में तीन घंटे बाद 5.9 तीव्रता का एक और भूकंप भी आया। इसके बाद तीसरा भूकंप 5.7 की तीव्रता से शनिवार को आया।
कई चर्चों और रिहायशी इमारतों में रिक्टर पैमाने पर 5.4 से 5.9 तक के परिमाण वाली झीलों में नुकसान हुआ। अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान के लिए सेना के जवानों को तैनात किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि बाटनेस द्वीप में इबादायत शहर के पास भूकंप के पहले झटके महसूस किए गए और इसके बाद अगले कई घंटों के बीच एक के बाद एक तीन झटके महसूस किए गए। पहला भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजकर 16 मिनट पर आया और आखिरी भूकंप जो 5.7 तीव्रता का था वो सुबह 9 बजकर 24 मिनट पर दर्ज किया गया।
143 total views, 1 views today