पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई बढ़ोतरी, जानिए क्या नयी कीमतें ?
आकाश ज्ञान वाटिका, ७ जनवरी २०२१, गुरूवार। पेट्रोल और डीजल के दाम में गुरुवार यानी 7 जनवरी को एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली। दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 23 पैसे बढ़कर 84.20 रुपये पर चला गया तो डीजल 26 पैसे महंगा होकर 74.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 84.20 रुपये, 85.68 रुपये, 90.83 रुपये और 86.96 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 74.38 रुपये, 77.97 रुपये, 81.07 रुपये और 79.72 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।
वहीँ अन्य शहरों की बात करें तो नोएडा में पेट्रोल 84.06 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल की कीमत 86.75 रुपये प्रति लीटर, रांची में पेट्रोल 83.19 रुपये प्रति लीटर और लखनऊ में 83.98 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। अगर डीजल की बात की जाए तो नोएडा में डीजल 74.82 रुपये प्रति लीटर, पटना में डीजल 79.51 रुपये प्रति लीटर, रांची में एक लीटर डीजल की कीमत 78.72 और लखनऊ में डीजल 74.74 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।
सरकार की ओर से संचालित तेल मार्केटिंग कंपनियां – इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर दिन सुबह 6 बजे से कीमतों में किसी भी बदलाव को लागू करती हैं। पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। आप इसकी जानकारी SMS के जरिये ले सकते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।
116 total views, 1 views today