चीन में भारी बारिश से लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त, बाढ़ से 14 लोगों की मौत
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 7 अगस्त 2023, बीजिंग। चीन में भारी बारिश और बाढ़ ने लोगों का जन- जीवन अस्त- व्यस्त कर दिया है। टाइफून डोक्सुरी की वजह से चीनमें आई बाढ़ में शुलान शहर में अबतक चौदह लोगों की मौत हो गई है। दो हप्ते पहले दक्षिणी फुज़ियान प्रांत में तूफान आने के बाद से पूर्वोत्तर चीन, बीजिंग और हेबेई प्रांत में भारी बारिश और बाढ़ देखी गई है। वहीं, चीन के पूर्वोत्तर जिलिन प्रांत के शुलान में हुई मौतों के अलावा बीजिंग और हेबेई में 20 से ज्यादा मरने वाले लोग शामिल हैं।
हालांकि, चीन के अधिकारियों ने अभी तक बारिश और बाढ़ से पूरे देश में मरने वालों की कुल संख्या नहीं बताई है। चीनी राज्य मीडिया ने रविवार देर रात बताया कि शुलान में मरने वालों में तीन अधिकारी भी शामिल हैं, जिनमें शहर के उप महापौर भी शामिल हैं। शुलान शहर की आबादी लगभग 587,000 है।शुलान शहर में पानी का जलस्तर सुरक्षित स्तर तक गिर गया है और यहां के निवासियों को सुरक्षित स्थानों तक स्थानांतरित करने के लिए बुनियादी ढांचा तैयार कर लिया गया है। राज्य मीडिया ने बताया कि 14,305 घरों में बिजली बहाल कर दी गई है। क्षेत्रीय अधिकारियों ने कहा कि उत्तरपूर्वी चीन की मुख्य नदी सोंगहुआ और नेनजियांग की सहायक नदी खतरनाक स्तर पर बह रही हैं।
197 total views, 1 views today