ताज़ा खबरेंदिल्ली
दिल्ली सरकार का सख्त कदम : दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर 2000 रुपये का लगेगा जुर्माना
आकाश ज्ञान वाटिका, 19 नवम्बर 2020, गुरुवार, दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी भयानक रूप ले चुकी है। कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौत के मामले में पिछले 24 घंटों में नया रिकॉर्ड बना है। बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 131 लोगों की मौत हुई।
आज, गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने सरकार द्वारा उठाए गए सख्त कदमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब राजधानी में मास्क न पहनने वालों से दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। अभी तक जुर्माना राशि 500 रुपये थी। उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल के साथ मिलकर यह फैसला लिया गया है।
71 total views, 1 views today