चौबट्टाखाल क्षेत्र के गाँवों में गुलदार की धमक से दहशत में लोग
आकाश ज्ञान वाटिका, 18 अगस्त 2023, शुक्रवार, कोटद्वार। चौबट्टाखाल क्षेत्र के गाँवों में गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुलदारों के झुंड में दिखाई देने से ग्रामीण खौफजदा हैं। तहसील मुख्यालय की नजदीकी ग्राम सभा कुई में सुबह के समय लोगों को पांच गुलदार झुंड में दिखाई दिए। ग्रामीण उमेश चंद्र सुंद्रियाल, वीरेंद्र सुंद्रियाल,आशाराम व उषा देवी ने बताया कि बुधवार सुबह के समय उन्हें चौबट्टाखाल-कुई-दाथा मोटर मार्ग पर 5 गुलदार झुंड में विचरण करते दिखाई दिए जो उनके शोर मचाने पर भी नहीं भागे।
सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि गुलदारों की दहशत के कारण ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है साथ ही स्कूली बच्चों को भी खतरा बना हुआ है। पूर्व में भी गुलदार के दिखाई देने व गुलदार के लोगों पर झपटने की घटनाओं के बाद भी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने विभाग से क्षेत्र में शीघ्र पिंजरा लगाने और कर्मचारियों की गश्त बढ़ाने की मांग की है।
153 total views, 1 views today