जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में संपन्न हुई पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति एवं चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की बैठक
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पीसीपीएनडीटी के तहत बैठक में जिलाधिकारी को विभिन्न बिंदुओं के 25 आवेदनों के संबंध में अवगत कराया जिन पर चर्चा करते हुए सहमति प्रदान की गई।
आकाश ज्ञान वाटिका, 4 सितम्बर 2023, सोमवार, नैनीताल। पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति एवं चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) की बैठक सोमवार को जिला कार्यालय सभागार नैनीताल में जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में डीएम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सभी कार्यक्रमों, PCPNDT, मातृ शिशु मृत्यु दर, तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, एनीमिया मुक्ति कार्यक्रम के अलावा गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, विभिन्न चिकित्सालयों में अल्ट्रासाउंड मशीनों की स्थिति एवं पीसीपीएनडीटी के टास्क फोर्स टीम के द्वारा अब तक स्थलीय निरीक्षण के दौरान की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए विस्तृत रूप से जानकारी ली।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० भागीरथी जोशी ने पीसीपीएनडीटी के तहत बैठक में डीएम को विभिन्न बिंदुओं के 25 आवेदनों के संबंध में अवगत कराया जिन पर चर्चा करते हुए सहमति प्रदान की गई।
डीएम ने पीसीपीएनडीटी टास्क फोर्स टीम को अल्ट्रासाउंड सेन्टरो का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए, जिला बाल विकास अधिकारी को खराब लिंगानुपात वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर जागरूकता आभियान चलने के निर्देश दिए। साथ ही केंद्र व राज्य की स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं तथा सुविधाओं की जानकारी जरूरतमंद आम लोगों तक पहुँचाने के निर्देश दिए।
बैठक मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० भागीरथी जोशी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं संबंधित चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
69 total views, 1 views today