पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ‘नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स इंडिया’, उत्तराखंड के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकत
- [highlight]ब्रह्मदत्त शर्मा, मुख्य संरक्षक, नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स इंडिया, उत्तराखंड के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को सौपा माँगपत्र।[/highlight]
आकाश ज्ञान वाटिका, 4 जून 2021, शुक्रवार, देहरादून। पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स इंडिया, उत्तराखंड के एक प्रतिनिधि मंडल ने ब्रह्मदत्त शर्मा, मुख्य संरक्षक के नेतृत्व में कल, गुरुवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की।
प्रतिनिधि मंडल ने समस्त समाचार पत्रों को स्थाई विज्ञापन मान्यता देकर सिर्फ दर का नवीनीकरण करने, मृतक पत्रकारों के परिजनों को पाँच – पाँच लाख रूपये का अनुदान देने पर उनका आभार व्यक्त किया तथा उत्तर प्रदेश की तरह दस – दस लाख रूपये स्वीकृत करने, पत्रकारों को पाँच – पाँच लाख का बीमा करवायें जाने, दो पृष्ठ का विज्ञापन अभी एवं दो पृष्ठ का बाद में देने, पत्रकार सुरक्षा कानून को विधानसभा में पारित करवाने सहित अन्य समस्याओं पर विस्तृत एवं सार्थक चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री से मिले प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम चन्द्र कन्नौजिया, प्रांतीय महामंत्री सुशील कुमार त्यागी उपस्थित थे ।
614 total views, 1 views today