पत्रकार चारुचंद्र चंदोला स्मृति सम्मान – २०१९
- पत्रकार स्व. मनोज कंडवाल और स्व. भुवेनश जखमोला की धर्मपत्नियां होंगी सम्मानित
- वरिष्ठ पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा को लाइफ टाइम एचीवमेंट एवार्ड
- उल्लेखनीय पत्रकारिता के लिए इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकारों को भी किया जाएगा सम्मानित
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून। आज रविवार, २९ सितम्बर, २०१९ को शाम चार बजे पत्रकार चारुचंद्र चंदोला स्मृति सम्मान- २०१९ का आयोजन नगर निगम सभागार में आयोजित किया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए पत्रकार चारुचंद्र चंदोला स्मृति समिति के अध्यक्ष पीसी थपलियाल ने बताया कि कार्यक्रम में चंदोला के कृतित्व और व्यक्तित्व पर बनारस विश्वविद्यालय के पूर्व प्रो. देवेंद्र सिंह आधार व्यक्तव्य देंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य सचिव नृप सिंह नपलच्याल और विशिष्ट अतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा होंगे।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में दो दिवगंत पत्रकार मनोज कंडवाल की धर्मपत्नी दीपिका और भुवनेश जखमोला की पत्नी मधु जखमोला को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा को लाइफ टाइम एचीवमेंट एवार्ड दिया जाएगा। इसके अलावा उल्लेखनीय पत्रकारिता के लिए इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकारों को भी सम्मानित किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष पीसी थपलियाल ने घोषणा की है कि समिति वर्ष 2019-20 से हर साल उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों और हिमालय को लेकर विभिन्न विषयों पर शोध कार्य के लिए पत्रकारों से आवेदन मांगेगी और हर शोधार्थी को शोध पूरा होने तक हर माह मानदेय देगी।
112 total views, 1 views today