महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े : परभणी में भी लगा लॉकडाउन
आकाश ज्ञान वाटिका, 12 मार्च 2021, शुक्रवार। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए यहां के परभणी जिले में भी लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। ये लॉकडाउन शुक्रवार रात 12 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक लागू रहेगा। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि हम परभणी और अन्य पड़ोसी जिलों के लोगों से सहयोग की अपील करते हैं। ज्ञात हो कि शुक्रवार को नागपुर में 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया गया था।
महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्य के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने पुणे में COVID-19 स्थिति की समीक्षा के लिए काउंसिल हॉल में एक बैठक का आयोजन किया था। इस बैठक में सभी जिलों के प्रतिनिधि, सांसद, विधायक और मेयर भी उपस्थित हुए थे।
महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के अन्य इलाकों में भी लॉकडाउन लागू करने के संकेत दिए थे। वीरवार को मुंबई के जेजे अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लेते हुए सीएम ने पत्रकारों से कहा था कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसे लेकर लोगों के मन में जो शंका है उसे निकाल दें। सीएम ने कहा राज्य में संक्रमण के मामले दोबारा से बढ़ने लगे हैं जिसे देखते हुए सख्त कदम उठाने पड़ सकते हैं।
नागपुर में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए 15 से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। इस दौरान किसी को भी घर से बाहर निकलने की मंजूरी नहीं दी गई है। सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी। बता दें कि नागपुर में बुधवार को एक ही दिन में कोरोना के 1,710 नए केस दर्ज किए गए थे जिसके बाद राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए यहां 21 मार्च तक के लिए पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया है। 173 दिन के पश्चात एक दिन में सबसे ज्यादा केस सामने आये हैं जिसे लेकर सरकार ने कड़े कदम उठाये हैं। विदर्भ के अमरावती में भी सीमित समय के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। मराठवाड़ा के औरंगाबाद व मुंबई महानगर में भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं।
849 total views, 1 views today