हरिद्वार में पंचायत चुनाव में भाजपा को 44 सदस्यों की जिला पंचायत में 14 सीटों पर मिली जीत
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 10 अक्टूबर 2022, देहरादून। चौथी विधानसभा में हरिद्वार जिले से भाजपा के आठ विधायक थे, लेकिन पांचवीं विधानसभा में यह आंकड़ा तीन ही रह गया। इसकी पूरी कसर पार्टी ने जिला पंचायत चुनाव में निकाल दी। हरिद्वार में पंचायत चुनाव निबटे, परिणाम आए तो भाजपा को 44 सदस्यों की जिला पंचायत में 14 सीटों पर जीत मिली। उत्तराखंड के अलग राज्य बनने के बाद हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव में यह पार्टी का सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।
बहुमत के 23 के आंकड़े से यद्यपि भाजपा कुछ दूर रह गई, लेकिन इसके बाद जो कुछ हुआ, वह खासा दिलचस्प था। कांग्रेस, बसपा खेमे से जीते प्रत्याशियों के साथ ही निर्दलीय भी, सब सरपट भाजपा की ओर दौड़ पड़े। मतगणना समाप्त भी नहीं हुई थी कि बहुमत से नौ कदम पीछे छूट गई भाजपा सीधे 10 कदम आगे 33 तक जा पहुंची।
48 total views, 1 views today