देश
पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर एक जवान शहीद
जम्मू, संयुक्त राष्ट्र(UN) में कश्मीर मुद्दे पर मिली हार से बौखलाए पाकिस्तान ने एकबार फिर सीमा पर अपनी नापाक हरकत दिखाई है। पाकिस्तान यूएन में अपनी हार से बौखला उठा है और इसी बौखलाहट में पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एकबार फिर सीजफायर उल्लंघन किया है।
पाकिस्तानी सेना ने आज सुबह 6.30 बजे भारत की अग्रिम चौकियों और गांवों पर मोर्टार और छोटे हथियारों से गोलीबारी की है। भारतीय सेना ने इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है। हालांकि इस गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया। लांस नायक संदीप थापा इस गोलीबारी में शहीद हो गए हैं।
एक रक्षा प्रवक्ता के मुताबिक, सीमा पार से गोलीबारी सुबह लगभग 6.30 बजे नौशेरा सेक्टर में शुरू हुई, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।
437 total views, 1 views today