बोकारो से चार ऑक्सीजन टैंकर लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुँची लखनऊ
आकाश ज्ञान वाटिका, 26 अप्रैल 2021, सोमवार, लखनऊ। ऑक्सीजन की किल्लत के बीच सोमवार को एक उस समय राहत मिली जब बोकारो से चली एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ आ गई। बोकारो से चार ऑक्सीजन टैंकर लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ पहुंची। हर एक टैंकर में 15 हजार लीटर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन हैं। चारो टैंकरों को जीपीएस लगाकर अलग लग गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।
लखनऊ की यह दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस रविवार दोपहर 1:40 बजे रवाना हुई थी। गया के रास्ते यह वाराणसी होते हुए लखनऊ की ओर बढ़ चली। इस बार वाराणसी में ऑक्सीजन टैंकर को नही हटाया गया। इसलिए केवल लोको पायलट और गार्ड को बदलने के साथ ऑक्सीजन एक्सप्रेस को लखनऊ की ओर रवाना कर दिया गया। डीआरएम संजय त्रिपाठी जहाँ पल पल ऑक्सीजन एक्सप्रेस की जानकारी लेते रहे। वही एडीआरएम आपरेशन अश्विनी श्रीवास्तव ने कन्ट्रोल रूम की कमान संभाली। सुबह 6:40 बजे ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ पहुंच चुकी थी।ऑक्सीजन एक्सप्रेस को वाराणसी से लोको पायलट संजय राम लेकर लखनऊ पहुंचे। यहां से लोको पायलट संजीव कुमार व अवनीश कुमार ने उसकी शंटिंग की। चार में से पहला टैंकर सुबह 7:45 बजे उतारकर बरेली के लिए रवाना किया गया। दूसरा टैंकर झांसी, तीसरा लखनऊ के सरोजनीनगर प्लांट और चौथा टैंकर बाराबंकी भेजा गया। चारबाग रेलवे स्टेशन पर रैक पहुंचने के बाद सभी टैंकरों में जीपीएस लगाकर उनको रवाना किया गया गया।हर टैंकर की निगरानी लोक भवन से की गई। डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस भी मंगलवार सुबह तक लखनऊ आ जाएगी।
423 total views, 1 views today