अगले 24 घंटे में उत्तराखंड के इन चार जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
आकाश ज्ञान वाटिका, 06 जुलाई 2023, गुरूवार, देहरादून। अगले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने बागेश्वर, टिहरी, देहरादून और पिथौरागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां गर्जन के साथ बिजली कड़कने और बारिश के तीव्र, अति तीव्र दौर की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 9 जुलाई 2023 तक इन जनपदों में मौसम ऐसा ही रहेगा। यहां तेज से भारी बारिश होने की आशंका है। प्रदेश में भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण अवरुद्ध 179 सड़कों में से 52 को यातायात के लिए खोल दिया गया है, जबकि 127 सड़कें अब भी बंद हैं।
लो.नि.वि. की ओर से इन सड़कों को खोलने की कार्रवाई की जा रही है। भारी बारिश के चलते बुधवार को सड़कों को खोलने के काम में दिक्कत आई। प्रमुख अभियंता लोनिवि दीपक यादव ने बताया कि प्रदेश में बुधवार देर शाम तक 127 सड़कें बंद थीं, जिन्हें खोलने के लिए मौके पर 119 जेसीबी, पोकलेन, चेन डोजर आदि मशीनें प्रमुखता से लगी हैं।
94 total views, 1 views today