विभिन्न विकास खण्डों के न्याय पंचायतों में पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड ऑनलाईन डिजिटाईजेशन, तुष्टिसुधार हेतु लगाये गये कैम्प
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 25 अगस्त 2020, भीमताल/ नैनीताल (सूचना)। जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के आदेशों पर नियत रोस्टर के अनुसार विभिन्न विकास खण्डों के न्याय पंचायतों में पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड ऑनलाईन डिजिटाईजेशन, तुष्टिसुधार हेतु कैम्प लगाये गये।
जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन ने कहा कि पूर्ति निरीक्षकों द्वारा ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों द्वारा जनपद के पहाड़ी विकास खण्डों से 5 न्याय पंचायतों में राशन कार्ड डिजिटाईजेशन ऑनलाईन, तुष्टिसुधार शिविर लगायें गये, जिसमें 457 कार्ड डिजिटाईजेशन, तुष्टिसुधार हेतु आवदेन प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड धारी के न्याय पंचायत चैखुटा में 102 आवदेन, विकास खण्ड बेतालघाट के न्याय पंचायत घघरेटी में 19 आवदेन, विकास खण्ड भीमताल के न्याय पंचायत ओखलढुंगा में 37 आवेदन, विकास खण्ड रामगढ़ के न्याय पंचायत सिरमोली में 8 आवदेन तथा विकास खण्ड ओखलकाण्डा के न्याय पंचायत तुषराड़ में 291 आवेदन प्राप्त हुये। जहाँ इन्टरनेट सुविधा प्राप्त थी, वहाँ ऑनलाईन तथा तुष्टिसुधार मौके पर ही किया गया। जहाँ इन्टरनेट सुविधा नहीं थी उनके आवेदन का शीघ्र निस्तारण किया जायेगा।
विभिन्न शिविर में ब्लाक प्रमुख आशा रानी, पूर्ति निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, पुष्कर सिंह असवाल, विजय जोशी, राहुल डांगी, दिवाकर लोहनी, जनप्रतिनिधि एवं राशन कार्ड ऑनलाइन करने हेतु आये लोग मौजूद रहे।
137 total views, 1 views today