उत्तराखण्डताज़ा खबरेंराजनैतिक-गतिविधियाँ
विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ व कैबिनेट मंत्री डॉ० हरक सिंह रावत के दिल्ली दौरे से उत्तराखंड में एक बार फिर सियासी सरगर्मियाँ तेज
आकाश ज्ञान वाटिका, 16 अक्टूबर 2021, शनिवार, देहरादून। उत्तराखंड में एकबार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। विधायक उमेश शर्मा काऊ के साथ कैबिनेट मंत्री डॉ० हरक सिंह रावत दिल्ली पहुँचे हैं। जिस फ्लाइट से दोनों दिल्ली गए, उसमे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी मौजूद थे। तीनों की इस दौरान मुलाकात भी हुई। ऐसे में हाल के घटनाकर्मों को देखते हुए सियासी गलियारों में तमाम निहितार्थ निकाले जाने लगे।
बतौर कैबिनेट डॉ० मंत्री हरक सिंह ने बताया कि उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाया है और उनसे मिलने ही दिल्ली गए हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि फ्लाइट में संयोगवश नेता प्रतिपक्ष भी थे, जो किसी पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने दिल्ली जा रहे थे।
221 total views, 1 views today