Kabir Singh के किरदार को लेकर सोशल मीडिया पर लोग इस भूमिका के बहाने शाहिद कपूर पर निशाना साध रहे हैं अब उनके बचाव में खुद मां Neelima Azeem आगे आई हैl
Kabir Singh Controversy Shahid Kapoor पर लोग निशाना साध रहे हैंl अब उनके बचाव में खुद मां Neelima Azeem आगे आई हैl
नई दिल्ली, फिल्म अभिनेता Shahid Kapoor की फिल्म Kabir Singh पिछले काफी समय से अपने विषय को लेकर विवादों में हैl फिल्म ने हालांकि बॉक्स ऑफिस पर अब तक 100 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है लेकिन इसके बाद भी फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी खरी-खोटी सुननी पड़ रही हैl फिल्म में शाहिद जीनियस सर्जन है लेकिन वो बहुत गुस्सैल है और महिलाओं के प्रति उनके व्यवहार के चलते सोशल मीडिया पर लोग इस भूमिका के बहाने शाहिद कपूर पर निशाना साध रहे हैंl अब उनके बचाव में खुद मां Neelima Azeem आगे आई हैl
Shahid Kapoor की मां नीलिमा अजीम ने इस मामले में स्पष्ट किया है कि फिल्म कलाकार को विवादित चरित्र वाली भूमिकाओं को निभाने की स्वतंत्रता होनी चाहिएl हमसे बातचीत में Neelima Azeem ने कहा,’मुझे लगता है कि कलाकार को नैतिकता के मामले में विवादित भूमिकाओं को निभाने की स्वतंत्रता मिलनी ही चाहिएl कल को आप अगर एक साइको सीरियल किलर की भूमिका निभाएंगे तो क्या उस भूमिका को लेकर वाद-विवाद नहीं होगा? दिलीप कुमार और राजेश खन्ना ने फिल्म अमर और रेड रोज़ में जिन भूमिकाओं को निभाया है क्या आप ये कह रहे हैं कि उस प्रकार के किरदारों को खत्म कर देना चाहिए?’
Neelima Azeem ने आगे कहा,’हॉलीवुड में कलाकारों को ऐसी भूमिकाओं के लिए ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया जाता हैl अगर हम ऐसी फिल्में नहीं बनाना चाहते तो तो हमें मार्लन ब्रैंडो की फिल्म स्ट्रीटकार नेम्ड डिजायर, गॉडफादर और हीथ लेज़र की फिल्म द डार्क नाइट को भी नहीं मानना चाहिएl लोगों को समझना चाहिए कि ये केवल एक फ़िल्मी कहानी है और यह नैतिकता पर कोई उपदेश नहीं हैl’
शाहिद कपूर ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि कुछ महीनों बाद उनकी भूमिका को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा थम जाएगा और वे इसे लेकर चिंतिंत नहीं हैंl
69 total views, 1 views today