जनपद में पैट्रोल किल्लत को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई गई अफवाह पर जिलाधिकारी डॉ० आर. राजेश कुमार ने अपनाया सख़्त रूख, 6 सोशल मीडिया अकाउंट हुए चिन्हित
आकाश ज्ञान वाटिका, 15 जून 2022, बुधवार, देहरादून। जिलाधिकारी डॉ० आर. राजेश कुमार ने जनपद में पैट्रोल किल्लत को लेकर सोशल मीडिया पर 13 जून 2022 को फैलाई गई अफवाह पर शक्त रूख अपनाते हुए ऐसे 6 सोशल मीडिया अकाउंट को चिन्हित कर जिला पूर्ति अधिकारी को संबंधित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि पैट्रोल किल्लत को लेकर जिन लोगों ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाई है, उनको चिन्हित करते हुए मुकदमा दर्ज करें।साथ ही भविष्य में अगर कोई इस प्रकार के अफवाह फैलाता है तो ऐसे शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील किया कि किसी अफवाह एवं बहकावे में आयें जनपद में ईंधन की आपूर्ति सामान्य है तथा खपत के अनुसार पर्याप्त ईधन है।
90 total views, 1 views today