विश्व क्षय रोग दिवस 2023 के अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने किया मोक्ष वाहन का लोकार्पण
प्रधामंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत भारत को दो वर्ष के भीतर टीवी से मुक्त करना है : नरेश बंसल
निक्षय मित्र के रूप में सम्मिलित होकर हम इस पुनित कार्य में अपना योगदान दे सकते है : नरेश बंसल
आकाश ज्ञान वाटिका, 25 मार्च 2023, शनिवार, देहरादून। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने आज आरडीटी ऑडिटोरियम में आज #विश्व क्षय रोग दिवस 2023 के अवसर पर मोक्ष वाहन का लोकार्पण किया। राज्यसभा सांसद ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया कार्यक्रम मेयर नगर निगम देहरादून सुनील उनियाल गामा एवं विधायक राजपुर विधानसभा खजानदास ने विशिष्टि अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि #प्रधामंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत भारत को दो वर्ष के भीतर टीवी से मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2025 तक भारत से टीबी उन्मूलन का आह्वाहन किया है। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (पीएमटीबीएमबीए) के तहत सामुदायिक जुड़ाव पर विशेष जोर दिया जा रहा है, व्यक्तियों व संगठनों को पोषण और नैदानिक सहायता के लिए रोगियों को गोद लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने सभी से इसके लिए आगे बढकर भारत को टीबी मुक्त करने में सहयोग देने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य सहित समस्त भारत को 2025 तक टीबी मुक्त किया जाना है, इसके लिए सभी को अपने स्तर पर प्रयास करने की आवश्यकता है।
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा निक्षय मित्र के रूप में सम्मिलित होकर हम इस पुनित कार्य में अपना योगदान दे सकते है। इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गमा एवं विधायक राजपुर विधानसभा खजानदास ने भी सम्बोधन किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ० संजय जैन, जिला क्षय रोग अधिकारी मनोज वर्मा सहित स्वाथ्य विभाग की टीम एवं स्वंयसेवी संस्थाओं के लोग उपस्थित रहे।
सम्बंधित समाचार, अवश्य पढ़िए : ➤ https://akashgyanvatika.com/test/lets-do-our-bit-to-make-a-tb-free-india/
678 total views, 1 views today